छपरा के दरियापुर में खाद की किल्लत से नाराज किसानों ने सड़क जाम कर घंटो किया प्रदर्शन

Chhapra Desk – सारण जिले के दरियापुर प्रखंड में यूरिया खाद की किल्लत से परेशान किसानो ने थाना अंतर्गत सितलपुर-परसा मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत किसान यूरिया खाद की किल्लत व दुकानदारों के मनमाने दर से बेचने से परेशान हैं. जिसको लेकर किसानो सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

इस दौरान किसान योगेंद्र महतो, रंजीत महतो, दिनेश सिंह, रामराज सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में किसानो ने एकजुट होकर सितलपुर-परसा पथ पर दरियापुर बाजार के पास बांस-बल्ला से घेराव कर दिया और यातायात बाधित कर दिया. जिससे जाम स्थल के दोनो तरफ सैकड़ो की संख्या में गाड़ी फंसे रहे. जिसकी सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार स्थानीय पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंच किसानों से जाम का कारण पूछ अधिकारियों को अवगत कराया. जिसके बाद वरीय अधिकारी के द्वारा अविलम्ब यूरिया की व्यवस्था कर वितरण करने का आश्वासन दिया.

तत्पश्चात बीडीओ व सामाजिक कार्यकर्ता राजनाथ राय के द्वारा समझाने के बाद किसान सड़क से हटे और यातायात बहाल हो सका. उक्त मामले के बारे में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि यूरिया खाद की व्यवस्था करा अविलंब वितरण कराया जाएगा. जिसके आश्वाशन के बाद किसान जाम स्थल से हटे हैं. खाद की व्यवस्था जितनी जल्द हो सके कराई जाएगी.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़