Chhapra Desk- छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार की देर शाम हुए सड़क हादसों में एक पूर्व सैनिक समेत दो व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई. वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर घंटो प्रदर्शन किया. पहली घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेथवलिया चौक पर हुई. जहां एक साइकिल सवार मजदूर को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद मृत युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तेनचआ गांव निवासी स्वर्गीय अशर्फी सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार सिंह के रूप में की गई. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
जिसके काफी देर बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं दूसरी घटना में डोरीगंज थाना अंतर्गत रायपुर बिंदगांवा पुल के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने एक पूर्व सैनिक को रौंद दिया. जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. मृत सैनिक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला निवासी स्व सचिन राय के 50 वर्षीय पुत्र त्रिगुण राय के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह आर्मी से सेवानिवृत्त हुए थे. आज देर शाम पुल से होकर घर जा रहे थे. इसी बीच अनियंत्रित बोलेरो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. वहीं सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद सूचना मिलते ही डोरीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां जिला प्रशासन के आदेश के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम रात्रि में ही कराया गया. जिसके बाद दोनों शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.