Chhapra Desk – छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिल्पी चौक स्थित मां गायत्री के मंदिर में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने 5 लाख से अधिक के जेवर चुरा लिए हैं. चोरों ने मंदिर का सीसीटीवी भी क्षतिग्रस्त कर दिया और हार्ड डिस्क को भी ले गए. इस घटना के संबंध में मंदिर के पुजारी विजय प्रसाद बजरंगी ने बताया कि वह बीती रात पूजा अर्चना करने के बाद रात्रि में मंदिर के ऊपर वाले कमरे में जाकर सो गए थे. सुबह जब वस उठे तो उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था.
जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों को इस बात की सूचना दी और जब उनके कमरे का दरवाजा खोला गया और वह मंदिर में पहुंचे तो देखा कि मंदिर से सभी देवी-देवताओं के आभूषण चोरी हो चुके हैं. यह देखकर पुजारी सहित स्थानीय लोगों के होश उड़ गए. बताते चलें कि सारण जिले का यह इकलौता गयात्री मंदिर है, जहां काफी लोगों की आस्था है और यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं.
मंदिर के पुजारी ने बताया कि नव वर्ष उत्सव को लेकर सभी देवताओं देवी देवताओं को आकर्षक रूप से सजाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इसी बीच बीती रात्रि में चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर सभी देवी देवताओं के आभूषण की चोरी कर ली है. जिसकी कीमत ₹5 लाख से अधिक बताई जा रही है. वहीं सूचना के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.