Chhapra Desk – बिहार के सुपौल में मनचले युवक ने बात नहीं करने पर छात्रा को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद जख्मी छात्रा को उपचार के लिए एक प्राईवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना पीपरा थाना ईलाके के कटैयामाहे की है. जहां जगदीश मंडल इंटर कॉलेज से पढाई कर घर लौट रही गुड्डी कुमारी को मुकेश कुमार नाम के मनचले युवक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसे रास्ते में घेर लिया.
इस दौरान लड़की के साथ उसकी चार दोस्त भी थी. लड़की पर दो गोली चलायी गयी. जिसमें एक गोली उसके पीठ में लगी है. जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे शहर के एक प्राईवेट क्लीनिक में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित लड़की के साथ घर लौट रही छात्रा चंदा ने बताया कि मुकेश 2 सालों से गुड्डी को परेशान किया करता था. वो लगातार उसके घर के मोबाईल पर फोन कर परेशान करता था.
गुड्डी के बात नही करने से नाराज होकर उसे रास्ते में घेर कर गोली मार दी. वही पीड़ित गुड्डी ने बताया कि दो सालों से उसे परेशान किया जा रहा था. जिसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को भी दी थी. लेकिन आज उसने उसे रास्ते में घेर कर उससे पूछा की मरने से डर नही लगता और गोली मार दी.