Chhapra Desk – सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के महम्मदपुर गांव स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय महम्मदपुर स्कूल पर विवेकानंद ताइक्वांडो क्लब द्वारा चल रहे निशुल्क सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण में आज खिलाड़ियों द्वारा आत्मरक्षा के कला की प्रदर्शन किया गया. जिसमें सवर्प्रथम अतिथियों द्वारा विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. इस कैंप में आत्मरक्षा कार्यक्रम में लगतार बालिकाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और आत्मरक्षा का गुण सीख रही हैं. यहां महम्मपुर, मुबारकपुर, मुकरेरा, पचपतरा सहित आधा दर्जन से अधिक गांव के बालिकाएं निशुल्क प्रशिक्षण ले रही हैं.ताइक्वांडो के नेशनल खिलाड़ी प्रशिक्षण दे रहे विवेक कुमार ने बताया कि आए दिन बालिकाओ के साथ हो रहे दुष्कर्म एवं छेड़खानी जैसे घटनाओं को देखते हुए मैं यह निर्णय लिया हूं कि खासकर छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाऊंगा ताकि अपना स्वयं आत्म रक्षा कर सके और ऐसे मनचलों को समय पर जवाब दे सके इसी को लेकर में यह प्रशिक्षण दे रहा हूं.आपको बताते चलें कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहयोगी अभिषेक शर्मा और धर्मेंद्र सिंह भी अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं जिन लोगों के सहयोग से आज 100 से अधिक छात्रा आत्मरक्षा के प्रशिक्षण ले रही हैं.आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विवेक कुमार, अभिषेक शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, लग्नदेव कुमार, शिवाली कुमारी, आयत, गुनगुन, रागिनी, सिमरन,, कुसुम, रोशनी, नाभ्या, जस्मी, विकास कुमार, प्रिंस कुमार, सागर कुमार, शुशांत कुमार, शाहिद, आरिफ, हिमांशु, शक्ति,आदित्य, टूटू इत्यादि उपस्थित थे.