अलग-अलग सड़क हादसों में भाजपा नेता समेत दो की गई जान ; मचा कोहराम

अलग-अलग सड़क हादसों में भाजपा नेता समेत दो की गई जान ; मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –    सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में भाजपा नेता समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. पहली घटना जिले के छपरा-हाजीपुर निर्माणाधीन फोरलेन पर दिघवारा थाना क्षेत्र के उन्हचक गांव के समीप बीती देर रात घटी, जहां किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से भाजपा नेता की मौत हो गई. मृत भाजपा नेता की पहचान पटना बोरिंग रोड के नेहरू नगर निवासी 52 वर्षीय रंजीत कुमार सिंह के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक श्री सिंह शुक्रवार को मंगल पाण्डेय के नामांकन में शामिल होने पटना से सिवान गए थे और देर रात्रि स्कूटी से पटना लौट रहे थे.

उसी दौरान उन्हचक पेट्रोल पंप के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनको कुचल दिया. उधर स्थानीय लोगों ने पुलिस के 112 नंबर को इसकी सूचना दी. जिससे बाद एएसआई मनीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को सीएचसी दिघवारा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आज शनिवार को दिघवारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने श्री सिंह के असामयिक मौत पर शोक व्यक्त किया है.


वहीं, दूसरी घटना जिले के नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अरवा कोठियां गांव में हुई, जहां अनियंत्रित टेंपो के धक्के से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक जिले के नगरा थाना अंतर्गत अरवा कोठियां गांव निवासी धर्मनाथ मांझी का 35 वर्षीय पुत्र गुड्डू मांझी बताया गया है. उसके मौत की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़