केंद्रीय विद्यालय सहित छपरा की विभिन्न समस्याओं के समाधान को ले राहुल राज ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

केंद्रीय विद्यालय सहित छपरा की विभिन्न समस्याओं के समाधान को ले राहुल राज ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

 

CHHAPRA DESK –  सारण में शिक्षकों की समस्यायों, केंद्रीय विद्यालय सहित छपरा की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राहुल राज ने जिलाधिकारी अमन समीर से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. प्रखंड प्रमुख ने सर्वप्रथम केंद्रीय विद्यालय हेतु भूमि आवंटित कर नए भवन के निर्माण की स्वीकृति हेतु उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने दिए गए ज्ञापनों में बताया कि जब तक इस विद्यालय हेतु नए भवन का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक तत्काल पुराने भवन में ही 11वीं एवं 12वीं की कम से कम एक-एक कक्षा प्रारम्भ करवाई जाए. जिससे कि वर्तमान सत्र के विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय होने से बच सके.

Add

प्रखंड प्रमुख ने गृह रक्षकों के शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित शारीरिक शिक्षकों को क्षतिपूर्ति अवकाश देने की बात भी कही. वही उनके द्वारा दिव्यांग शिक्षकों को परिवहन भत्ता दिलाने, जलालपुर में ग्रामीणों द्वारा राज्यपाल को दी गई भूमि पर उर्दू प्राथमिक विद्यालय का संचालन शीघ्र कराने, सदर प्रखंड एवं रिविलगंज प्रखंड के बीच औली गाछी में तेल नदी पर अनिवार्य पुल बनवाने के पूर्व प्रस्तावित कार्य को शीघ्र प्रारंभ करवाने के संदर्भ में, आर सी डी द्वारा सड़क चौड़ीकरण कराने, मनरेगा कर्मियों द्वारा की जा रही लापरवाही पर विशेष कार्रवाई के संदर्भ में तथा असामाजिक तत्वों के मनोबल पर प्रतिबंध लगाने जैसे तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनका ध्यानाकर्षण किया.

 

प्रखंड प्रमुख ने बताया कि सभी स्वीकृतियों के बावजूद अभी तक सारण जिले के अंतर्गत दिव्यांग विशिष्ट शिक्षकों एवं विद्यालय अध्यापकों तथा सरकारी सेवकों को परिवहन समेत अन्य भत्ता अब तक प्राप्त नहीं हो पाया है. अतः इस संदर्भ में उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए इन शिक्षक कर्मियों हेतु जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित कराने की अपील की है. वही इन सभी मुद्दों को गंभीरत से लेते हुए जिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही उक्त कर्मियों के हित में तथा शिक्षक कर्मियों के भुगतान हेतु सुनिश्चित कार्यवाही की जाएगी.

Loading

81
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़