सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए बाइक से दोनों दोस्त जा रहे थे मोतिहारी ; हो गए सड़क हादसे का शिकार

सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए बाइक से दोनों दोस्त जा रहे थे मोतिहारी ; हो गए सड़क हादसे का शिकार

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत एसएच-90 भखुरा भिट्टी पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गये. जिन्हें किसी अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. उनमें एक युवक की मौत जहां मौके पर हो गई, वहीं दूसरे युवक की मौत इसुआपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान हुई है. बताया जा रहा है की मृत दोनों दोस्त थे और सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए मोतिहारी बाइक से जा रहे थे. मृत दोनों युवक जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बहुआरा पट्टी गांव निवासी उमेश पड़ित के 19 वर्षीय पुत्र अमरेश पड़ित एवं शंभू राम के 19 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई.

 

सूचना के बाद बनियापुर थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वही सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. इस घटना के संबंध में दोनों मृतक के परिवार वालों ने बताया कि दोनों युवक सिपाही भर्ती की तैयारी करते थे और आज सुबह सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए बाइक से मोतिहारी जा रहे थे. तभी, बनियापुर थाना अंतर्गत भकुरा भिट्टी गांव के समीप एस एच पर किसी अनियंत्रित वाहन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में लिया जिससे दोनों की मौत हुई है.

Loading

81
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़