विश्व के चालीस देशों के प्रतिनिधि विधान सभा चुनाव का दौरा कर करेंगे अवलोकन ; वर्ल्ड क्लास का होगा एलेक्शन

विश्व के चालीस देशों के प्रतिनिधि विधान सभा चुनाव का दौरा कर करेंगे अवलोकन ; वर्ल्ड क्लास का होगा एलेक्शन

CHHAPRA DESK –  बिहार विधान सभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग ने कई नई शुरूआत की है. जिसमें सभी मतदान केंद्र से लाईव टेलीकास्ट करना, शत प्रतिशत मतदाताओं को वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप वितरण और सभी पोलिंग एजेंट को फॉर्म 17-सी प्रदान करना आदि शामिल है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित सेक्टर और पुलिस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण सह कार्यशाला में कहीं. उन्होंने पोल डे के पहले के काम को पांच भाग में बांट कर केंद्रीकृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन के बाद चुनाव के पहले तक भेद्यता मानचित्रण बदलती रहती है. इसलिए अपने इलाके का भ्रमण कर उसे अद्यतन करने का काम करें. बूथ पर सीसीटीवी के लिए बिजली सप्लाई और तीन अलग अलग साॅकेट की उपलब्धता सुनिश्चत करें.

अन्य बुनियादी सुविधाओं की जांच कर उसकी रिपोर्ट ससमय करें. बूथ लेखन की जांच कर उसपर मतदाताओं की संख्या को अपडेट करें. बूथ लेआउट के अनुसार कैमरा अधिष्ठापन का स्थान, पोलिंग पार्टी और एजेंट के बैठने के स्थान को पूर्व से चिन्हित कर स्टिकर लगा दें. आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करें. पोस्टर्स, बैनर, प्रचार एवं वाहन परिचालन आदि के मानकों पर निगाह रखें और रिपोर्ट करें. जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर को इवीएम संचालन की संपूर्ण जानकारी हासिल करने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि जिला स्कुल में बनाए गए मॉक ड्रिल सेंटर पर इवीएम हैन्डस्आन में शमिल होकर उसमें पारंगत होने तक हर चरण सीखें.

17-सी है गाड़ी में बैठने का टिकट

उन्होंने सेक्टर के 24 बिंदु रिपोर्ट के माध्यम से मतदान दल के मिलान, सामाग्री प्राप्ति, इवीएम प्राप्ति, बूथ के लिए रवानगी, बूथ पर पहुंचने, पोल डे पर सुबह से तैयार होने, मॉक पोल करने, वास्तविक मतदान प्रारम्भ करने, हर चरण और वीटीआर की इंट्री पीओ ऐप में करने को पूछने, जांचने और याद दिलाने का निदेश दिया. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान समाप्ति पर डाले गए मतों का लेखा 17-सी भरने और सभी एजेंट को प्रदान करना जांचें तभी पोलिंग पार्टी वाहन में बैठेगी। 17-सी गाड़ी में बैठने का टिकट होगा.

समय का अनुपालन है सर्वोपरि

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव में छोटी से छोटी सुचना आयोग तक पहुंचती है. इसलिए अभी से तत्पर रहें. आप क्विक रिस्पॉन्स टीम के रूप में कार्य करते हैं. इसलिए हर स्थिती का आकलन रखें. आप निष्पक्ष रहते हुए पक्ष और विपक्ष दोनों की खबर रखें. जिला में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल उपलब्ध हो चुके हैं. लोगों के मनोबल व आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायता करें.

सेक्टर हैं रिजर्व इवीएम के कस्टोडियन

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि सेक्टर को रिजर्व इवीएम प्रदान किया जाता है. इसलिए उसके परिगमन के एसओपी का सख्ती से अनुपालन होना चाहिए. उन्होंने मतदान के दिन खराबी के कारण मशीन बदलने की सभी स्थिती और कार्रवाई से अवगत कराया. सेक्टर को मतदान के दिन भरे जाने वाले सभी प्रपत्रों की जानकारी दी. साथ ही होम वोटिंग के लिए आवेदन करने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं के वोटिंग की प्रक्रिया से अवगत कराया. इस अवसर पर एसपी ग्रामीण संजय कुमार, डीईओ निशांत किरण, ओएसडी मंटू चौधरी आदि उपस्थित थे. सभी सेक्टर ने जिला स्कुल में इवीएम माॅक ड्रिल में भाग लिया.

Loading

79
E-paper प्रशासन