Gaya Desk – आम बजट 2022-23 का भाजपा गया जिला ने स्वागत किया है. भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने केंद्रीय बजट 2022-23 की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट रोजगारोन्मुखी, किसानों, गरीबों और दलितों के लिए ऐतिहासिक है. 60 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया है. व्यापारियों के अनेकों सुविधा प्रदान करने वाला बजट है. मध्य वर्ग के आशा के अनुरूप कर (tax) रियायत होनी चाहिए थी. कृषि के क्षेत्र में व और्गेनिक क्षेत्र में अच्छा रियायत देने का प्रयास किया गया है. बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है, जो स्वागत योग्य है. यह भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट है.
भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि सबका साथ सबका विकास वाला बजट है. कोरोना काल में इससे बेहतर बजट नहीं हो सकता है. बजट में सभी के लिए कुछ न कुछ लाभ दिया गया है. भारत के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को ऐतिहासिक बजट के लिए बहुत बहुत बधाई है.
इस बजट का स्वागत करने वालो में वजीरगंज विधायक विरेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक डॉ श्याम देव पासवान, पूर्व सांसद हरि मांझी, रामजी मांक्षी, पूर्व जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुमार, ललिता सिंह, अनिल स्वामी, ऋषि लोहानी, दिपक कुमार व्यवसायिक प्रकोष्ठ गया, उपाध्यक्ष राजेंद्र राम, नरेश चौधरी, अजय कुमार, डॉ अनुज कुमार, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, कंचन सिन्हा, जिला मिडिया प्रभारी युगेश कुमार, जिला महामंत्री राजेश कुमार सिंह, गोपाल यादव, प्रशांत कुमार, जिला मंत्री संतोष ठाकुर, विनोद सिंह, व्यंकटेश शर्मा, सम्फुल देवी, नीमा कुमारी, अनंत दांगी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार, वंदना कुमारी, गजेन्द्र दास, सरयु ठाकुर, कुमार सत्यशील, दीपक पाण्डेय, अमित लोहानी, देवानंद पासवान, धर्मेन्द्र यादव आदि शामिल थे.
साभार – धीरज गुप्ता