इंडो-नेपाल बॉर्डर पर जाली नोट का सौदागर गिरफ्तार ; एसएसबी और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

Chhapra Desk – इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल और बलथर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जाली नोट के सौदागर को 58.5 हजार के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया है. कारोबारी की पहचान शिकारपुर थानाक्षेत्र के कठघरवा गांव निवासी ललित मोहन पांडेय के रूप में की गई है. एसएसबी और पुलिस ने यह कार्यवाई सीमा स्तंभ संख्या 410 से पांच सौ मीटर दक्षिण सडकिया टोला पुल के पास से किया है. एसएसबी 47वीं बटालियन के सेनानायक प्रियव्रत शर्मा के सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर कार्रवाई की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार सेनानायक श्री शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि जाली नोट के सौदागर भारी मात्रा में जाली नोट नेपाल से लेकर भारतीय सीमा में घुसने वाला है. सूचना मिलते ही सेनानायक ने सिकटा बीओपी के इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेंट सतीश कुमार गुप्ता को सूचना देने के बाद कार्यवाई का निर्देश दिया. सूचना पर सक्रिय एसएसबी ने बलथर पुलिस संग एक टीम गठित कर संभावित क्षेत्रों की घेराबंदी कर दिया. इसीबीच नेपाल की तरफ से बाइक पर सवार एक व्यक्ति को आते देख सक्रिय जवानों ने उसे रोककर तलाशी लिया. इसदौरान तलाशी के क्रम में उसके पास से पांच सौ के 117 पीस जाली नोट मिला. जाली नोट मिलते ही जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया.

गिरफ्तार कारोबारी ने खुलाशा किया है कि वह जाली नोट का कारोबार पहले से करता आ रहा है. यह नोट नेपाल के पर्सा जिला के धोरे गांव से ला रहा था. इसकी जानकारी देते हुए सिकटा कैम्प प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि आवश्यक कार्यवाई के बाद जाली नोट और उसके सौदागर को बलथर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. घटना की पुष्टि करते हुए एसएसबी के सेनानायक श्री शर्मा ने बताया कि यह कार्यवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. उधर थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर नोट के तस्कर को जेल भेज दिया गया है.

साभार : अमर कुमार गुप्ता

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़