एनसीसी कैडेटों ने सीडीएस जनरल विपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

Chhapra Desk-  तमिलनाडु के कुन्नूर में सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 सैन्य कर्मियों के आकस्मिक निधन पर मुंगेर के हवेली खड़गपुर स्थित हरि सिंह महाविद्यालय में 4 बिहार बटालियन भागलपुर अंतर्गत एनसीसी की 2/4 कंपनी द्वारा कमांडर डॉ राहुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत सीडीएस जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य सैन्य कर्मियों के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.

इस संबंध में एनसीसी के ट्रेनिंग इंचार्ज प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत व अन्य सैन्य कर्मियों का खोना अपूरणीय क्षति है. शोक सभा सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राध्यापक डॉक्टर गिरीश चंद्र पांडे, डॉक्टर देवेंद्र राम, डॉक्टर अमित कुमार, डॉक्टर चंदन चंद्र चुन्ना, सर्वजीत पाल, डॉक्टर सुनील कुमार सहित एनसीसी कैडेट उपस्थित थे.

Loading

E-paper