एसएसबी ने मनाया 58वां स्थापना दिवस समारोह

Gaya Desk – गया क्षेत्रक मुख्यालय (विशेष अभियान) तथा 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल प्रांगण में 58वां स्थापना दिवस बोधगया के धनावां में बड़े धूम-धाम से मनाया गया. इस मौके पर वाहिनी प्रांगण में तम्बुला खेल आदि का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सशस्त्र सीमा बल के डीआईजी छेरिंग दोरजे ने किया. स्थापना दिवस समारोह में जवानों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस अवसर पर डीआईजी छेरिंग दोरजे ने बल के सभी सदस्यों व उनके परिवारजनों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि एसएसबी विषम परिस्थितियों में भी दक्षतापूर्वक कार्य करते हुए भारत नेपाल व भारत भूटान की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा के अतिरिक्त आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी, नक्सल आपरेशन ड्यूटी, निर्वाचन ड्यूटी का बाखूबी अपना दायित्व निभा रही है. उन्होंने ने कहा कि सीमा की रखवाली के साथ सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए सिविक एक्शन कार्यक्रम के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती है. इस मौके पर कार्यवाहक कमांडेंट लोकेश कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी एके वरूण, द्वितीय कमान अधिकारी आर आर अंसारी (चिकित्सक), डिप्टी कमांडेंट रंजय कुमार सिंह, डिप्टी कमांडेंट अरविंद कुमार, डिप्टी कमांडेंट अमोद कुमार, डिप्टी कमांडेंट प्रेम पासवान, डिप्टी कमांडेंट आनंद साहू, सहायक कमांडेंट जेपी आर्य,एडम अधिकारी अनिल कुमार वर्मा,शिवजी लाल सहित अधिकारी व जवान के अलावा गणमान्य लोग शामिल थे.

साभार – धीरज गुप्ता

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़