Chhapra Desk – सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के करही गांव स्थित मुख्य मार्ग पर में बीती देर रात्रि कार हादसे में मृत चारो शवों की पहचान कर ली गई है. मृत सभी युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के सिहोरिया गांव निवासी बताए गए हैं. मृतकों में स्थानीय निवासी रघुनंदन दुबे का 22 वर्षीय पुत्र नाबेंद्र कुमार दुबे, अनिल ओझा का 18 वर्षीय पुत्र सुमंत कुमार ओझा, राम प्रवेश सिंह का 21 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार सिंह एवं रामबालक सिंह का 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार शामिल है. वहीं इस हादसे में घायल चालक धुपन कुमार बताया गया है.
बताया जाता है कि बरात बनियापुर से एकमा जा रही थी. चारों युवक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार थे. तभी उनकी कार करहीं गांव के समीप सड़क किनारे पानी भरे गढ्ढे में पलट गई. जिससे घटना स्थल पर ही चारों युवकों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने अंधेरे में शव को पानी से बाहर निकाला. चारो शवों को स्थानीय थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर प्रदर्शन पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं चारो युवको का शव गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया.