गोपालगंज में तीन लुटेरों को ग्रामीणो ने पकड़ जमकर की धुनाई ; एक लुटेरा छपरा का भी है शामिल

Chhapra Desk-  गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव स्थित शनीचरी बाजार में एक आभूषण दुकान पर लूटपाट कर भाग रहे तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई शुरू कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची मांझा थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया हैं. इस सन्दर्भ में गोपालगंज सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि तीन लुटेरे हाल ही में जेल से छूटकर आए हुए थे और ये स्वर्ण व्यवसायियो को ही अपना निशाना बनाते रहे हैं. इसी बीच आज किसी स्वर्ण व्यवसायी से सोना लूट कर भाग रहे थे.

तभी प्रतापपुर गांव में ग्रामीणों ने उनको पकड़ लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बदमाशों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीनों बदमाशों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है. बताया जाता है कि तीनों लुटेरे अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. गिरफ्तार लुटेरों में मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सुरवानिया गांव निवासी पप्पू मियां, सिधवलिया के बलरा सरेया गांव निवासी नूर हसन मियां और छपरा के तरैया थाना क्षेत्र निवासी गुड्डू सिंह शामिल हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़