Chhapra Desk- छपरा जिले के गड़खा थाना अंतर्गत गड़खा बसंत मुरा पुल के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा की मौत मौके पर हो गई. वहीं भतीजा गंभीर रुप से घायल हो गया. इस दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. वही मौके पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घायल का उपचार कराया गया. मृतक की पहचान सोनपुर थाना अंतर्गत गंगाजल पंचायत बाबुरबानी निवासी शत्रुघ्न राय के रुप में की गई है. वहीं घायल व्यक्ति उसका भतीजा रंजीत राय बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपनी भतीजी की शादी के लिए लड़का देखकर लौट रहे थे. तभी गड़खा थानांतर्गत बसंत मुरा पुल के समीप ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद डाला. इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. शत्रुघ्न राय की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उनका भतीजा रंजीत राय घायल हो गया. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. घायल को आसपास के लोगों ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया. इस बात की जानकारी जैसे ही बबुरबानी पहुंची परिवार वालों में कोहराम मच गया. परिवार के सदस्य रोते-पीटते घटनास्थल पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार शत्रुघ्न राय अपनी भतीजी की शादी के लिए भतीजा रंजीत राय, वीरेंद्र राय व परशुराम राय के साथ बाइक से मुरा गये थे. वहां लड़का देखकर वापस लौटने के क्रम में अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.
जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. समाजसेवी लाल बाबू पटेल ने बताया कि मृतक खेती कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता है. मृतक की दो पुत्री तथा 1 पुत्र है. वहीं इस घटना के बाद पुत्री जूली देवी, अनीता कुमारी तथा पुत्र विपिन कुमार का रो रो कर हाल बेहाल है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.