छपरा के नगरा में दिनदहाड़े व्यवसायी को चाकू घोंप 2.30 लाख रुपये की लूट

Chhapra Desk – सारण जिले के नगरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत कटेशर रसूलपुर सेंटल बैंक के समीप दिनदहाड़े मुर्गा व्यवसायी को चाकू घोंपकर अपराधियों ने 2.30 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए. बताया जाता है कि उक्त मुर्गा व्यवसायी अपने घर बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव से जलालपुर बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था. तभी कटेशर जीएस बंगरा के रोड स्थित अपाची सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उसे आगे से घेर कर रोक लिया और चाकू से वार कर झोला में रखे पैसा छीन फरार हो गए.

पीड़ित मुर्गा व्यवसायी बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा निवासी सुरेंद्र सिंह का पुत्र रजनीश कुमार सिंह बताये गये हैं. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि वह कटेशर बैंक के पीछे रास्ते से जीएस बंगरा के रास्ते जलालपुर बैंक जा रहा था. तभी एक अपाची बाइक पर सवार दोनों अपराधियों ने मुझे सामने से घेर लिया. उन्होंने जैसे ही बाइक रोका तो तुरंत एक अपराधी बाइक से उतरकर मेरे झोले में रखे पैसे छीनने लगा, जिसका उसने विरोध किया तो एक ने पॉकेट से चाकू निकाल कर मुझ पर वार कर दिया.

जिससे रोकना चाहा तो मेरे हाथ मे चाकू लग गया. जिसके बाद बाईक से सड़क पर गिर गया. जबतक वह शोर मचाता तब तक अपराधियों ने मेरा झोला से पैसे लूटकर जलालपुर नगरा मुख्य सड़क की तरफ फरार हो गए. जिसके बाद उसके द्वारा इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़