Chhapra Desk – सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के खाकी मठिया बाजार पर अच्छाक एसडीजी मशीन में आग लगने से मशीन सहित ट्रक जलने लगा. जिसकी सूचना पर तीन अग्निशमन यंत्र मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. तबतक मशीन सहित ट्रक जल कर राख हो गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मढौरा थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी विश्वजीत सिंह की एसडीजी मशीन टेलिकॉम का काम करने जा रही थी. तथा इसी दौरान खाकी मठिया बाजार पर किसी खास काम से खड़ी थी. तब तक मशीन में एका एक आग लग गई. लोग जब तक समझ पाते तब तक मशीन की आग ट्रक तक पहुंच गई और ट्रक सहित मशीन जल कर राख हो गया. आग लगने के बाद आनन फानन में स्थानीय लोग आग पर काबू पाना चाहा लेकिन आग भयंकर रुप धारण कर ली.
जिस आग के कारण सड़क की यातायात बाधित हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष किशोरी चौधरी ने थाना से अग्निशमन यंत्र भेजा तथा इसकी सूचना जिला को दी गई. जहां अग्निशमन की तीन गाडिय़ा मौके पर पहुंच आग पर काबू कर पाया. जिसके बाद यातायात बहाल हो सकी.