Chhapra Desk – छपरा जिले के मांझी थाना अंतर्गत सिंगही मठिया गांव के समीप बदमाशों ने एक वृद्ध को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया. जख्मी वृद्ध मांझी थाना क्षेत्र के सिंगही मठिया गांव निवासी स्वर्गीय लेघारू यादव का 65 वर्षीय पुत्र भुआली यादव बताया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह दवा खरीदने के लिए बाजार जा रहा था. इसी बीच रास्ते में गांव के ही एक युवक ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान उनके कंधे पर चाकू से वार करने के बाद वह फरार हो गया.
जिसके बाद जख्मी हालत में उन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. इस मामले में जख्मी वृद्ध ने बताया कि वह दवा खरीदने के लिए बाजार जा रहे थे. इसी बीच एक युवक आया और आते के साथ ही उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. इस मामले में सदर अस्पताल में जख्मी व्यक्ति के द्वारा भगवान बाजार थाना पुलिस के सामने बयान दर्ज कराया गया है.