छपरा के रिविलगंज में दवा व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली

Chhapra Desk – छपरा जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत बाजार स्थित दवा दुकान विनोद मेडिकल के संचालक को अपराधियों ने उस समय गोली मार दी जब वह अपनी दुकान बंद कर रहे थे. अपराधियों की गोली से जख्मी दवा व्यवसायी रिविलगंज निवासी जनार्दन प्रसाद के 65 वर्षीय पुत्र सत्यनारायण प्रसाद बताए गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह फिलहाल छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत नेहरू चौक मोहल्ला में नया मकान बनाकर वहां रह रहे थे.

जहां से प्रतिदिन वह डोरीगंज बाजार स्थित अपने दवा दुकान विनोद मेडिकल पर आया जाया करते थे. रविवार की रात्रि करीब 9:30 पर वह अपनी दुकान बढ़ा रहे थे. उसी बीच एक बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. उस दौरान अपराधियों की गोली लगने से वह जख्मी हो गए. जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रिविलगंज थाना अध्यक्ष ने उन्हें छपरा सदर अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार चल रहा है. इस दौरान सदर अस्पताल में उपचार के दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ राजन कुमार ने बताया कि गोली दवा व्यवसायी के दाहिने जांघ में लगी है, जो कि आर पर हो चुकी है.

उन्होंने बताया कि जख्मी की स्थिति खतरे से बाहर है. उपचार के उपरांत उसका एक्सरे कराया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है कि अपराधियों के द्वारा उनके ऊपर गोली क्यूं चलायी गई. वैसे इस घटना को लूटपाट से जोड़कर भी देखा जा रहा है. वहीं रिविलगंज थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़