Chhapra Desk – छपरा जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहलेजा हरिहरनाथ निचली सड़क स्थित शाहपुर जैतिया नेहाल नाथ मंदिर के समीप अपराधियों ने एक पिकअप चालक को गोली मार कर लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने उक्त पिकअप चालक को जख्मी अवस्था में सोनपुर के अनुमंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है. गोल्ड लगने से जख्मी युवक प्रवेजाबाद का रहनेवाला अमरजीत कुमार राय बताया जा रहा है. गोली उसके दाहिने बांह में लगी हुई है.
घटना की सूचना पाकर सोनपुर पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी है. बताया जाता है कि लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने इस घटना का अंजाम दिया है. इस दौरान पिकअप वैन चालक से करीब ₹4 लाख लूटे जाने का मामला सामने आ रहा है. हालांकि समाचार परिसर तक इस मामले में जख्मी युवक का बयान दर्ज नहीं हो सका था. वही उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया.