छपरा जिले में एक युवती से मनचले युवक ने किया दुष्कर्म ; आपत्तिजनक फोटो वायरल किए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज

Chhapra Desk – छपरा जिले में एक मनचले युवक के द्वारा एक युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला तब प्रकाश यादव जब उस युवक के द्वारा उस युवती का आपत्तिजनक फोटो वायरल किया जाने लगा. इस बात की खबर धीरे-धीरे आग की तरफ चारों तरफ फैल गई. जिसके बाद पीड़ित युवती के द्वारा इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उस युवती को 164 के बयान के लिए छपरा व्यवहार न्यायालय भेज दिया, जहां उस युवती का बयान दर्ज कर मेडिकल टेस्ट के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

इस घटना के बाद यह बात जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि यह मामला कहीं ना कहीं प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. वैसे प्रेमिका और प्रेमी दोनों अलग-अलग गांव के बताए जा रहे हैं. वहीं इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वही उस मनचले युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयास में लगी हुई है. अब सबकी निगाहें उसी युवक की गिरफ्तारी और युवती के मेडिकल टेस्ट पर टिकी हुई है. फिलहाल जांच जारी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़