Chhapra Desk- छपरा मंडल कारा के एक विचाराधीन कैदी की संदेहास्पद मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. वहीं दो कैदियों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मृत कैदी भेल्दी थाना क्षेत्र के शोभेपुर नट टोला निवासी बहीर नट का 25 वर्षीय पुत्र विजेश्वर नट उर्फ विगेश्वर नट बताया गया है. वहीं गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराये गये दोनों अन्य व्यक्ति भी भेल्दी थाना क्षेत्र के शोभेपुर गांव निवासी प्यारचंद नट का 30 वर्षीय पुत्र मदन नट एवं उमरपुर गांव निवासी मिश्री नट के 60 वर्षीय पुत्र झोरी नट बताए गए हैं. विजेश्वर नट की मृत्यु समाचार मिलते ही उसके परिजन छपरा सदर अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे हैं. परिजनों का आरोप था कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है.
बताते चलें कि 7 नवंबर को भेल्दी थाना पुलिस ने तीनों को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उनको जेल भेजा गया था. जेल में जाने के बाद तीनों की स्थिति अचानक ही बिगड़ने लगी और तीनों के शरीर में कंपन होने लगा जिसके बाद 8 नवंबर की रात्रि में छपरा सदर अस्पताल में तीनों को भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के क्रम में गुरुवार को तीनों की स्थिति अचानक ही बिगड़ने लगी और देखते ही देखते विगेश्वर नट की मौत हो गई. वही उसकी मौत की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया और सदर अस्पताल में पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया.
जिसके बाद सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह के साथ भगवान बाजार थाना अध्यक्ष मुकेश झा, नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनके द्वारा मामले की जांच का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया गया. हालांकि समाचार परिसर तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. वहीं जिला प्रशासन की सूचना के बाद सिविल सर्जन डॉक्टर जनार्दन प्रसाद सुकुमार एवं अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राम इकबाल प्रसाद मौके पर पहुंचे और मेडिकल टीम का गठन कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया.