Chhapra Desk – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत महतो मुसेहरी गांव के समीप मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन के धक्के से एक युवक की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में किया गया. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महतो मुसेहरी गांव निवासी बुधन राय का 40 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र राय बताया गया है. वहीं गंभीर रुप से घायल लालबाबू राय बताया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वीरेंद्र राय बीती रात अपने साढू लालबाबू राय के साथ बाजार से घर लौट रहा था. इसी बीच महतो मुसेहरी गांव के समीप मुख्य मार्ग पर किसी अनियंत्रित वाहन ने दोनो को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद आनन-फानन में दोनों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा वीरेंद्र राय को मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं लालबाबू राय का उपचार छपरा सदर अस्पताल में किया गया. इस घटना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
जहां मंगलवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा रहा. वहीं इस मामले में मृतका की पत्नी सविता देवी के बयान पर अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.