Chhapra Desk – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाल वाड़ी गांव में चोरों ने एक आर्मी के जवान का लाइसेंसी पिस्टल एवं 32 गोली सहित लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया. बताया जाता है कि चोर बंद मकान में पीछे का दरवाजा तोड़ घर में घुसे और मकान के कमरें में रखें आर्मी जवान का पिस्टल, गोली, 40 हजार नकद और करीब 6 लाख रुपए के आभूषण चोरी कर चंपत हो गये. इस मामलेे में सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दिया है.
इस मामले में पीड़ित आर्मी जवान मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव निवासी सर्वदेव सिंह के पुत्र विरेश कुमार ने बताया कि घर के सभी सदस्य सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं और सभी बाहर रहते हैं. वह आर्मी में दानापुर में कार्यरत हैं. गांव में मकान पर मां-पिता रहते हैं. पिता भी आर्मी से रिटायर्ड हैं. बीते 21 दिसम्बर को पिता की तबीयत खराब होने पर मां के द्वारा सूचना मिलने पर वे गांव पहुंचे और मकान में ताला बंद कर मां-पिता को लेकर दानापुर चले गये. वही जल्दबाजी में उनका पिस्टल व 32 गोली घर पर ही छूट गया.
बगल के पड़ोसी के द्वारा चोरी की घटना की सूचना मिलते ही वे गांव पहुंचे और मेन गेट का ताला खोल अंदर गये तो देखा कि मकान का पीछे का दरवाजे की कुंडी तोड़ अंदर के मकान में कमरें का कुंडी उखाड़ बाक्स पलंग में रखे पिस्टल, 32 गोली, चालीस हजार रुपए नकद और करीब 6 लाख रुपए के सोने चांदी के गहने चोरी कर ली गई है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.