छपरा में एक युवक की चाकू से गोद-गोद कर हत्या ; परिजनों में कोहराम

Chhapra Desk – छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोद-गोद कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना के बाद जहां घरवालों में कोहराम मच गया, वहीं मौके पर पहुंची तरैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां, शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है.

परिजन शव का दाह संस्कार करने को लेकर गए हैं. मृतक तरैया थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव निवासी कृष्णा महतो का 28 वर्षीय पुत्र जितेंद्र महतो बताया गया है. घटना बीती रात की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र महतो बीती देर शाम घर लौट रहा था. उसी बीच कुछ अपराधियों के द्वारा उसे चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इस बात की सूचना घरवालों को रात्रि में हुई. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तरैया थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया.

वहीं मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के द्वारा फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. परिजन शव को लेकर दाह- संस्कार करने को गए हैं. वापस लौटने के बाद उनके बाद बयान दर्ज कराया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़