Chhapra Desk – छपरा जिले के परसा थाना अंतर्गत ग्राम दिघरा मानपुर गांव स्थित मुंशीलाल महाविद्यालय के कुएं में एक युवक का शव देख कॉलेज में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना के बाद टरसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकालकर पहचान का प्रयास किया, लेकिन समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है. इस घटना के बाद प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए उसे सुरक्षित रखा गया है. इस मामले में शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है. वहीं शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण गांव वालों में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या किए जाने के बाद उसके शव को कॉलेज के कुएं में फेंका गया होगा.