Chhapra Desk – छपरा जिले के मांझी थाना अंतर्गत जयप्रभा सेतु पर अनियंत्रित जीप व कार की टक्कर में एक युवक की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. वहीं दो युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक व घायल तीनों मांझी थाना क्षेत्र के गढ़ बाजार निवासी बताए गए हैं. मृतक स्थानीय निवासी स्वर्गीय जयराम महतो का 42 वर्षीय पुत्र सुग्गा महतो बताया गया है.
वहीं घायल दोनों युवक नाथू महतो के पुत्र मेघनाथ महतो एवं शंकर महतो के पुत्र लगन महतो बताए गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक स्विफ्ट डिजायर कार हाजीपुर से बलिया की तरफ जा रही थी. वही एक जीप सवारी लेकर मांझी आ रही थी. इसी बीच जयप्रभा सेतु पर दोनों वाहनो की आमने सामने की टक्कर हो गई.
इस टक्कर में जीप सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें उपचार के क्रम में सुग्गा महतो की मौत छपरा सदर अस्पताल में हो गई. वहीं घायल दो अन्य युवकों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.