छपरा में दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या ; पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज

Chhapra Desk – छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र में दहेज लोलुप ससुराल वालों के द्वारा एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. मामला एकमा थाना क्षेत्र के फुचटी कला गांव का है. मृत महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के फुचटी कला गांव निवासी उमेश महतो की 21 वर्षीय पत्नी सुमन देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसके शादी के अभी 1 वर्ष पूरे नहीं हुए थे, लेकिन ससुराल वालों के द्वारा उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था. जिसको लेकर पंचायती भी हुई थी.

इस दौरान शुक्रवार को उसके मायके वालों को सूचना मिली कि सुमन की मौत हो गई है. जिसके बाद वह लोग भागे भागे उसके घर पहुंचे. जहां देखा कि वह कमरे में मृत पड़ी हुई है. वहीं उसके गले पर निशान भी था. इस घटना के बाद मायके वालों में रोना-पीटना लग गया. जिसके बाद मायके वालों के द्वारा इस बात की सूचना एकमा थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद एकमा थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर भेज दिया.

जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं इस मामले में मृतका के मायके वालों के द्वारा उसके पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस मामले में एकमा थानाध्यक्ष ने बताया कि सुमन के मायके वालों द्वारा ससुराल वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़