छपरा में दो गुटों के बीच विवाद में चली गोली, दो युवक जख्मी ; घटनास्थल से दो देसी पिस्टल एवं दो गोली बरामद

Chhapra Desk – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ला में दो गुटों के बीच चली गोली में जहां दो युवक जख्मी हो गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली मरने वाले एवं चाकू मारने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार भी किया है. जबकि घटनास्थल से पुलिस ने दो देसी पिस्टल एवं दो गोली भी बरामद किया है. गोली लगने से जख्मी युवक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ला निवासी श्याम बहादुर राय का 19 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार राय बताया गया है. वहीं चाकू लगने से जख्मी युवक भी भगवान बाजार थाना क्षेत्र से एसडीएस कॉलेज खजांची रोड निवासी नवल किशोर पटेल का 35 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार पटेल उर्फ विक्की पटेल बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एसडीएस कॉलेज खजांची रोड निवासी हिमांशु उर्फ विक्की पटेल छपरा सदर अस्पताल का 102 एंबुलेंस चालक है. वह नई बाजार मोहल्ले में पहुंचा था जहां उसके द्वारा सत्येंद्र कुमार को गोली मारी गई.

इस दौरान दूसरे गुट से एक अन्य युवक ने हिमांशु के ऊपर चाकू से वार कर दिया. जिससे वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस दौरान घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई. वही स्थानीय लोगों ने गोली मारने वाले युवक को पकड़ लिया. जिसके बाद सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और गोली लगने से जख्मी युवक को अस्पताल भिजवाया गया तथा कथित तौर पर उसे गोली मारने वाले हिमांशु उर्फ विक्की पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हिमांशु को चाकू घोंपने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद गंभीर रूप से जख्मी दोनों युवकों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए दोनों युवकों को पीएमसीएच रेफर किया गया है.

इस मामले में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ राजीव कुमार अमन ने बताया कि गोली लगने से जख्मी एवं चाकू लगने से जख्मी दो युवकों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस को घटनास्थल से दो देसी पिस्टल एवं दो गोली बरामद किया है. इस मामले में भगवान बाजार थाना पुलिस के अनुसार दो युवकों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें एक हिमांशु उर्फ विक्की बताया गया है.

पूर्व से दोनों के बीच चला आ रहा था विवाद

बताते चलें कि सत्येंद्र और हिमांशु उर्फ विक्की के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा था. विगत वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान भी दोनों के बीच मारपीट हुई थी. जिसके बाद बीच-बचाव के बाद मामला सुलझ गया था, लेकिन दोनों की दुश्मनी अंदर ही अंदर सुलग रही थी. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और दोनों तरफ से गोली और चक्कू चले. जिसके कारण दोनों ही जख्मी हुए और दोनों को बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर किया गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़