Chhapra Desk – सारण जिले में बालू माफियाओं एवं बालू लदे ट्रकों के पासिंग एजेंटो का तांडव एक बार फिर देखने को मिला है. बालू माफियाओं के द्वारा छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत विष्णुपुरा में जमकर फायरिंग की गई है. घटना बीती रात्रि की बताई गई है. वहीं घटना स्थल से राइफल एवं पिस्टल की गोलियां भी बरामद की गई है. हालांकि इसमें प्रशासनिक मिलीभगत के भी आरोप लग रहे है. बताते चले की खनन विभाग के सरकारी आदेश पर पिछले दिनों बालू के खनन एवं बिक्री का टेंडर कर बालू माफियाओं पर लगाम लगाने की कोशिश भी की गई थी. जिसमे सारण जिले के विष्णुपुरा से लेकर महाराज गंज तक के बालू चालान का टेंडर आदित्य कन्स्ट्रक्शन को मिला हुआ है.
लिहाजा कंपनी के ऑनर ने खलपुरा में खनन विभाग का चालान काटने एवं जांच करने का काउंटर लगाया गया. साथ ही वहां सीसीटीवी ही लगाया गया. जो कि प्रशासनिक मिलीभगत से बालू गाड़ी को बिना चालान के पास कराने वाले बालू पासिंग माफियाओं को नागवार गुजर रहा है. जिसके फलस्वरूप रविवार को रात्रि में बालू माफियाओं ने अदित्य कन्स्ट्रक्शन के काउंटर पर जमकर गोलीबारी किया.वही इस घटना के बाद कंपनी के लोगो ने जब मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष से मिलकर बात किया और एफआईआर दर्ज करने की बात कही तो थानाध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी शुरू कर दिया.
वहीं कंपनी के प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि जब स्थानीय प्रशासन हमें सड़क के आसपास सुरक्षा मुहैया नही करा सकते है तो घाट के किनारे हमारी सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा? साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में 14 चक्का वाहनों पर बालू गिट्टी ले जाना पूर्णतः वर्जित है और बड़े पैमाने पर बालू माफिया प्रशासनिक मिलीभगत से बिना चालान के इन ट्रकों को पासिंग कराने का काम करते आ रहे हैं. जिसको लेकर कल रात कंपनी के काउंटर पर गोलीबारी की गई है. जिसको लेकर एक बार फिर बालू पासिंग माफियाओं का बड़बोलापन देखने को मिल रहा है. लिहाज अब देखना यह है कि इस पूरे मामले में जिला प्रशासन अब क्या कार्रवाई करता है.