Chhapra Desk- प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था रोटरी सारण के द्वारा शहर के सभी व्यस्ततम चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई. जिससे कि वहां पर रहने वाले, व्यवसाय करने वाले एवं सड़क से गुजरने वाले व्यक्तियों को लिए इस कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके. क्लब के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि इस समय काफी ठंड पड़ रही है. इस परिस्थिति में बहुत सारे व्यक्ति जो रोड पर गुजर-बसर करते हैं या व्यवसाय करते हैं उन्हें काफी परेशानी हो रही है. उन्हें राहत प्रदान करने के लिए हमारे क्लब द्वारा सभी चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. वहीं सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि शहर में गांधी चौक, मौना चौक, नगरपालिका चौक, थाना चौक, सदर हॉस्पिटल, भगवान बाजार चौक, छपरा जंक्शन एवं श्याम चौक पर अलाव की व्यवस्था की गई है.
संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल एवं संस्थापक सचिव राजेश फैशन ने बताया जब से इस क्लब की स्थापना हुई हम लोग प्रत्येक साल अपने क्लब के द्वारा अलाव की व्यवस्था करते हैं और कंबल बांटते हैं. जिससे कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड से निजात पा सके. उनके द्वारा आगे भी इस तरह के कार्यक्रम हमेशा चलाया जाएगा. इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार, अजय कुमार, राकेश कुमार, विजय ब्याहुत, अजय प्रसाद, अशोक कुमार, अरुण सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे एवं सहयोग प्रदान किया.