Chhapra Desk- छपरा जिले के मढौरा थाना अंतर्गत नरहरपुर गांव में भोजन बनाने के क्रम में एक महिला झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसकी मौत उपचार के क्रम में छपरा सदर अस्पताल में हो गई. मृत महिला गौरा ओपी क्षेत्र के नाहरपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार साह की 22 वर्षीय पत्नी आरती देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया था कि वह महिला बीती देर शाम गैस चूल्हे पर दूध गर्म कर रही थी. उसी दरम्यान गैस लीकेज के कारण आग लग गई और वह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई. उसकी मौत का समाचार मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया.
वही सूचना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि मरने के पहले उस महिला के द्वारा यह बयान दिया गया था कि वह दूध गर्म करने के दौरान आग लगने से झुलसी है. जबकि उसके मायके वाले उसकी मौत के बाद आरोप-प्रत्यारोप करने में लगे थे.