Chhapra Desk – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के महावीर चौक पर मंगलवार को ऑटो में सवार जीविका दीदी से महिला चोर के एक गिरोह ने ग्यारह हजार रुपए नकदी उनकी बैग से निकाल लिया. वही ऑटो से उतरने के दौरान जीविका दीदी के किराए देने के दौरान राज खुला और आस पास के लोगों ने ऑटो में सवार कुछ महिलाओं को दबोच लिया. जिसके पास से जीविका दीदी के गायब ग्यारह हजार रुपए बरामद किया गए.
जीविका दीदी की पहचान बहरौली पांडेय टोला गांव निवासी दीना नाथ साह शिक्षक की पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई. वह जीविका दीदी के रूप में कार्यरत हैं. जीविका दीदी ने बताया कि वह देवरिया से ऑटो में सवार होकर मशरक कार्यालय आ रही थी. उसी ऑटो में पहले से कुछ महिलाएं सवार थी, जिन्होंने ऑटो में उसके बैग में रखे ग्यारह हजार रुपए नकद निकाल लिए. वह जब महावीर चौक पर जब वह उतरी तो किराया देने के लिए बैग में हाथ डाला तो रूपये गायब थें. मौके पर हल्ला मचाने पर आस पास के लोगों ने महिलाओं से कराई से पूछताछ की तो महिलाओं ने ग्यारह हजार रुपए दे दिया.
मौके पर प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने मामलेे में समझौता करा मामलेे को रफा-दफा कर दिया.