छपरा में सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत ; परिजनों में मचा कोहराम

Chhapra Desk – छपरा-आरा पुल पर सड़क दुर्घटना में एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई. मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र के दयालचक गांव निवासी स्वर्गीय शिवपूजन महतो का 60 वर्षीय पुत्र सोहराई महतो बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह छीमी (हरा मटर) लेकर पिकअप वैन से छपरा रहा था. इसी बीच पिक अप वैन दुर्घटना में वह वाहन से नीचे फेंका गया. जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस सूचना के बाद घरवालों में कोहराम मच गया. वही डोरीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया

. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह सब्जी की खरीद बिक्री कर अपने घर का जीविकोपार्जन करता था. पोस्टमार्टम के बाद उसका शव घर पहुंचते ही घर वालों में कोहराम मच गया.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़