छपरा में सीएसपी लूट मामले में मुखिया पति कुख्यात पप्पू सिपाही सहित पांच अपराधी दो पिस्टल, मैगजीन एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

Chhapra Desk-  सारण एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम के द्वारा छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मुसेहरी गांव से सीएसपी लूट कांड का उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में एसआईटी ने मुखिया पति कुख्यात पप्पू सिपाही सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, एक मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस, लूटी गई तीन मोबाइल, मास्टर चाबी एवं ₹40000 नकद बरामद किया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि इस लूट कांड मामले में त्वरित कार्रवाई को लेकर उनके द्वारा एसआईटी टीम को लगाया गया था. जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी मुखिया पति कुख्यात संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिपाही, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुरवा गांव निवासी मोहित कुमार राय, जगदीशपुर गांव निवासी विकास रंजन चौबे, तेनुआ गांव निवासी गोलू कुमार राय, जितेश कुमार राय एवं डुमरिया गांव निवासी विपिन यादव शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, एक मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस, लूटी गई तीन मोबाइल, मास्टर चाबी एवं ₹40000 नकद बरामद किया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पप्पू सिपाही के खिलाफ अकेले बनियापुर थाना में 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि अन्य अपराधियों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. छापेमारी टीम में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा, अपर थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह के साथ जलालपुर थाना एवं एसआईटी टीम शामिल थे.

बताते चलें कि विगत 7 जनवरी को दिनदहाड़े बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसेहरी गांव स्थित सीएसपी संचालक से 4.60 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था. उस मामले में पीड़ित सीएसपी संचालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलगरहा गांव निवासी शिवपूजन राय के पुत्र चंद्रिका राय के द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. जिसमें संचालक चंद्रिका राय ने बताया था कि वह एसबीआई का सीएसपी संचालित करता है. उसके सीएसपी पर दो बाइक सवार चार अपराधी पहुंचे थे. जिसमें दो अपराधी बाइक पर बाहर खड़े हो गए. वहीं दो अपराधी अंदर घुसे और उसके ऊपर पिस्टल तानते ₹4.60 लाख लूट लिए थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़