छपरा लोकनायक जयप्रकाश अभियंता महाविद्यालय (इंजीनियर कॉलेज) में छात्रों ने किया धरना-प्रदर्शन

Chhapra Desk – छपरा लोकनायक जयप्रकाश अभियंता महाविद्यालय (इंजीनियर कॉलेज) में द्वितीय वर्ष के छात्रों ने तकनीकी शिक्षा विद्यार्थी परिषद (TSVP) के बैनर तले छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज में धरना-प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप था कि महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सह उप प्राचार्य द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है. जिसको लेकर वह आक्रोशित हैं. ज्ञात हो कि 25 दिसंबर को महाविद्यालय के कुछ छात्रों ने तुलसी पूजन का कार्यक्रम दीप प्रज्वलित कर महाविद्यालय परिसर में किया था. इस बात की जानकारी जब परीक्षा नियंत्रण सह उप प्राचार्य जाफर अयूब अंसारी को लगी तो वह पहुंचकर छात्रों को फटकारने लगे. जिस पर छात्रों ने सवाल खड़ा किया कि दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम करना कोई गलत है क्या? इस पर परीक्षा नियंत्रक और भड़क गए. वहीं इस घटना के दूसरे दिन जब छात्र संध्या को वॉलीबॉल खेल रहे थे तो उस समय परीक्षा नियंत्रक जाफर अयूब अंसारी पहुंचकर छात्रों से बहस के बाद वॉलीबॉल खेलने से उन्हें रोका गया. और वॉलीबॉल को जब्त किया गया. जिस मामले को प्राचार्य ने समझा-बुझाकर शांत कराया.

वहीं इस घटना के बाद छात्रों का आक्रोश बढ़ता रहा है और उनके द्वारा कैंपस में परीक्षा नियंत्रक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य को आवेदन देकर परीक्षा नियंत्रक से माफी मांगने, उनका स्थानांतरण करने और स्टूडेंट सेल का गठन करने की मांग की है. वहीं कंट्रोल ने देर रात तक वॉलीबॉल खेलने के दौरान हंगामा से अध्यन कर रहे छात्रों की बाधित होने की शिकायत पर कालेज प्रशासन द्वारा खेल बंद करा कर हंगामा को रोकने और नए छात्र-छात्राओं के रैगिंग को रोकने पर सीनियर छात्रों के द्वारा प्रदर्शन और विरोध की बात कही. इस संबंध में प्राचार्य डॉ रामसागर सिंह के अनुसार छात्रों को जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.

प्रदर्शनकारी छात्रों में मुख्य रूप से विशाल कुमार राय, राजू कुमार, मो सरफराज, अमरदीप कुमार, आदित्य राज, विशाल गौरव, ऋषभ कुमार आदि समेत दर्जनों छात्र शामिल थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़