Chhapra Desk- छपरा शहर के थाना चौक स्थित पान दुकानदार ने दुकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. लेकिन, किसी को इसकी भनक नहीं मिली और परिवार वाले उसे खोजते रह गए. आज सोमवार को अचानक घरवाले जब पान की गुमटीनुमा दुकान पर पहुंचे तो देखा कि गुमटी के पीछे का दरवाजा खुला हुआ है और जब उन्होंने गुमटी के अंदर देखा तो वह फांसी पर लटका पड़ा था. गुमटी से काफी बदबू आ रही थी और 7 दिनों में शव गलने लगा था. जिसके कारण दुर्गंध भी काफी आ रहा था. जबकि शहर के व्यस्ततम थाना चौक पर शव की सड़ांध ना तो आसपास के दुकानदारों को लगी और ना ही चौक पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को ही इसका अंदेशा हुआ. मृतक नगर थाना क्षेत्र के पंकज सिनेमा रोड मोहल्ला निवासी हरदेव का पुत्र संदीप कुमार बताया गया है. इस मामले में मृतक के भाई ने बताया कि 19 दिसंबर को वह दुकान बंद करने के बाद घर नहीं लौटा था.
जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद उनके द्वारा इस बात की सूचना नगर थानाध्यक्ष को दी गई थी. इस दौरान उसके मोबाइल पर वे लगातार फोन करते रहे. तीन दिनों तक मोबाइल पर रिंग होने के बाद मोबाइल बंद हो गया था. इस दौरान वे दुकान का भी चक्कर लगाते रहे लेकिन गुमटीनुमा दुकान के आगे के दरवाजे पर ताला लगा होने के कारण वे यह अंदेशा नहीं लगा सके कि वह उसके अंदर ही आत्महत्या कर चुका है. 7 दिनों बाद जब अचानक वे लोग आज पान दुकान पहुंचे तो देखा कि गुमटी के पीछे का एक छोटा दरवाजा खुला हुआ है और जब उन्होंने उसके अंदर झांका तो उनके होश उड़ गये. संदीप फांसी पर लटका हुआ था. वहीं सूचना के बाद नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.