छपरा सदर अस्पताल से रंगे हाथ बाइक चोर गिरफ्तार ; मास्टर चाबी बरामद

Chhapra Desk-  छपरा सदर अस्पताल से लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए सदर अस्पताल में मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा चौकसी बरती जा रही थी. इसी बीच एक बाइक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद सदर अस्पताल में ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों ने बाइक चोर की तलाशी ली तो उसके पॉकेट से एक मास्टर चाबी बरामद किया गया. जिसके बाद उसे भगवान बाजार थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार बाइक चोर रिविलगंज थाना क्षेत्र का रहनेवाला बताया गया है. इस दौरान सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि सदर अस्पताल से बाइक चोरी करते दो चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई थी. जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई थी.

इसी बीच सूचना मिली कि एक युवक सदर अस्पताल परिसर में लगे बाइक में चाबी डाल कर उसका लॉक खोलने का प्रयास कर रहा है. जिसके बाद उन लोगों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि उक्त बाइक चोर की तस्वीर सीसीटीवी में भी पहले कैद हो चुकी है. जिसके बाद उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. बताते चलें कि एक सप्ताह में सदर अस्पताल परिसर से करीब आधा दर्जन बाइक की चोरी हो चुकी है. इस मामले में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष मुकेश झा ने बताया कि उक्त मामले की छानबीन कर युवक से पूछताछ की जा रही है. हालांकि सूत्रों के अनुसार उक्त गिरफ्तार बाइक चोर के घर पर भी एक बाइक होने की सूचना मिली है. जिसको लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़