छपरा सीएस कार्यालय में डॉक्टर से बदसलूकी मामले ने पकड़ा तूल ; चिकित्सक के द्वारा स्वास्थ्य सचिव से की जाएगी शिकायत

Chhapra Desk – छपरा सिविल सर्जन कार्यालय में ड्यूटी ज्वाइनिंग कझ लेकर पहुंचे मेडिकल ऑफिसर के साथ सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मियों के द्वारा बदसलूकी किए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. उक्त चिकित्सक के साथ सिविल सर्जन कार्यालय कर्मियों के द्वारा बदसलूकी किए जाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बावजूद इसके छपरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ जयप्रकाश सुकुमार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. वही उनकी बेपरवाही से चिकित्सकों में खासा आक्रोश है.

चिकित्सक के साथ बदसलूकी का यह वायरल वीडियो 25 नवंबर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मियों की गुंडागर्दी साफ देखने को मिल रही है. बताते चलें कि डॉ अभिषेक सिंह की नियुक्ति रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर हुई है. जिसको लेकर वह सिविल सर्जन कार्यालय का लगातार चक्कर लगा रहे थे. जब वह अपना मेडिकल करवाने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन के हस्ताक्षर के लिए पहुंचे तो कार्यालय कर्मियों के द्वारा उन्हें मिलने नहीं दिया गया. जिसको लेकर उनके बीच बकबक हुई और उसके बाद का सारा मामला वीडियो में कैद है. जिसमें चिकित्सा के साथ कार्यालय कर्मियों के द्वारा लगातार बदसलूकी किया जाता रहा. इस वायरल वीडियो के आधार पर जहां चिकित्सकों में खासा आक्रोश है. वहीं सिविल सर्जन मूकदर्शक बने हुए हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा भी अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जबकि, जिला स्वास्थ्य समिति के पदेन अध्यक्ष सारण जिला अधिकारी होते हैं. इस मामले में पीड़ित सर्जन डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि रिविलगंज सीएचसी में योगदान देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निर्देशित किया है. प्रक्रिया के तहत योगदान देने के पहले फिटनेस प्रमाण पत्र जमा किया जाता है.

इसे बनवाने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय गए तो वहां कर्मचारियों ने पैसे की मांग की गई. इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट की, धक्का मुक्की और दुर्व्यवहार किया गया. इस मामले में उनके द्वारा अब स्वास्थ्य सचिव से शिकायत की जाएगी, ताकि इस मामले में दोषी कर्मचारियों के ऊपर कार्रवाई की जा सके. वहीं इस घटना के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा भी अपने तेवर तीखे करने प्रारंभ कर दिए गए हैं.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़