छपरा से गड़खा में एक कट्टा एवं छह जिंदा कारतूस के साथ एक अपराध कर्मी गिरफ्तार

Chhapra Desk – सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अपराध कर्मी को एक देसी कट्टा एवं 06 जिंदा कारतूस के साथ गड़खा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गड़खा थाना क्षेत्र निवासी अपराध कर्मी सुकेश राय किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए निकला हुआ है.

इस सूचना के बाद उनके द्वारा गड़खा थानाध्यक्ष को छापेमारी करने के लिए आदेश दिया गया. जिसके बाद गड़खा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से सुकेश राय को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कर्मी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं उसकी निशानदेही पर उसके अन्य साथियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़