Chhapra Desk- छपरा-सोनपुर रेलखंड स्थित अवतार नगर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर मां-बेटी की मौत मौके पर हो गई. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर रेल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद दोनों शवों को सुरक्षित रखा गया है. समाचार प्रेषण तक दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
मृत महिला की उम्र 22 वर्ष एवं बच्ची की उम्र 02 वर्ष बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अवतार नगर स्टेशन के पास एक महिला एवं एक छोटी बच्ची डाऊन रेलवे ट्रेक पर मृत पड़ी हुई थी. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा रेल पुलिस को दी गई. सूचना के बाद सोनपुर जीआरपी थाना ने दोनों शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराया. इस मामले में सोनपुर जीआरपी प्रभारी ने बताया कि समाचार प्रेषण तक दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रेन से गिरकर दोनों की मौत हुई है. शव की शिनाख्त को लेकर प्रयास किया जा रहा है.