Chhapra Desk- युवाओं के सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के द्वारा शहर के अमितांश होटल में राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम सह 6वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से चयनित युवाओं एवं तीन सामाजिक संगठनों को राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में निर्भया कांड में दोषियों को फांसी दिलाने वाली सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता सीमा समृद्धि समेत देश के विभिन्न प्रांतों से आये 30 प्रतिभागियों को राष्ट्रीय प्रेरणा दूत अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वामी अति देवानंद महाराज, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व निर्भया कांड में इंसाफ दिलाने वाली सीमा समृद्धि,नारायण कॉलेज गोरियाकोठी के प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन सिंह,गृह रक्षा वाहिनी के कमांडेट हरेंद्र सिंह,एनएसएस समन्वयक डॉ विद्यावाचस्पति त्रिपाठी,महिला हेल्पलाइन के प्रबंधक मधुबाला,अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह,फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
तत्पश्चात आगत अतिथियों का स्वागत किया गया. जिसमें स्वागत गान की प्रस्तुति लोकगायिका व अवार्डी स्निग्धा मिश्रा ने किया. मंच का सफल संचालन आकाशवाणी पटना केन्द्र की पूर्व उदघोषिका कंचन बाला कर रही थी. मौके पर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन छोटी कुमारी भी मौजूद थी. इस अवसर पर निर्भया दुष्कर्म कांड के दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाली और महिला सशक्तिकरण के खेत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली सीमा समृद्धि कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान माहौल में महिलाओं से हुए हिंसा में सिर्फ 20 % दोषियों को ही सजा मिल पाती है बाकी दोषी हमारी लचर कानून व्यवस्था की वजह से छूट जाते है. ऐसे समय में हमें जरूरत है एक ऐसे समाज के निर्माण की जो महिलाओं की इज्जत करता हूं उनका सम्मान करता हूं और आज मैं यहां पर आकर राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार पाना एक बड़े सम्मान की बात है मैं सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि हमें एक ऐसे समाज का निर्माण करना होगा जो महिलाओं से हुई 1% पर हिंसा को बर्दाश्त ना करें. स्वामी अतिदेवानंद महाराज ने कहा कि वर्तमान में मानव सेवा ही सच्ची सेवा है और इस को आत्मसात करें युवाओं को आगे बढ़ने की जरूरत है डॉ प्रमेंद्र रंजन ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हमें एक साथ मिलकर एक नया भारत निर्माण के तरफ कदम बढ़ाना होगा जिसमें सभी युवाओं का सहयोग आवश्यक है इसके बिना हम अपने सपनों के भारत का निर्माण नहीं कर सकते हैं.
एनएसएस के पूर्व विधायक डॉ विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने कहा कि एन एस एस का ध्यये मैं नहीं तुम को आत्मसात कर युवा आगे बढ़े तो 1 दिन निश्चित ही सफल होंगे. राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार प्राप्त करने वाले में मुख्य रूप से सीमा कुशवाहा, विशाल सिंह, अभिनंदन शर्मा ,के थरवेनथीरण गरिमा चौहान, आयुष खरका ,स्मृति राज रामप्रवेश ठाकुर, गौरव कुमार, विनोद कुमार ,संदीप कुमार वर्मा, फलक फातिमा,छपरा की लोकगायिका स्निग्धा मिश्रा, इंजीनियर ललित कुमार सिंह, कैफ खान, डॉक्टर मोनालिसा, पल्लव विश्वास, विश्वजीत, अनुरक्ति घोष, स्वाराजिता राॅय, अमन मिट्ठू प्रसाद चौरसिया ,आदित्य कुमार, शर्मा भाई गणेश भाई सिंगल वंदन कुमार, जयराम भाई कलासिया, अजहर सौम्या, रियाज मोती, वाले स्नेहल वैशाली, बजरंग वडड,डॉ बरनाली प्रमाणिक मोहित शर्मा, प्रिया सैनी, प्रिया कुमारी, रोशन कुमार के साथ ही साथ तीन संस्थान जीवन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट सूरत गुजरात संतोष वेलफेयर फाउंडेशन गया बिहार सारथी फाउंडेशन धनबाद झारखंड। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया है. इसमें मुख्य रूप से महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल बिहार झारखंड आदि शामिल थे. इसके साथ ही साथ कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए हमारे अतिथि गुजरात से आईजी हरचंद भाई चौहान महाराष्ट्र विकास शिवाजी नागर पोले जम्मू कश्मीर से विवेक परिहार के साथ इस बार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता पल साक्षी को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सक्रिय सदस्य रंजीत कुमार प्रिंस कुमार मक्केश्वर पंडित विवेक कुमार सौरव कुमार महावीर प्रसाद रूपेश निषाद कृष्णा कुमार इंजीनियर कुमार प्रियंका कुमारी कुमारी रूपाली देव कुमार सरवन कुमार सतीश पंडित रचना पर्वत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.