नेहरू युवा केंद्र संगठन का राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Patna Desk – नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वावधान में राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन ‘देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय आधारित सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ विषय अंतर्गत किया गया, जिसमें बिहार के 38 जिलों के प्रथम विजेताओं ने भाग लिया.इससे पूर्व सभी जिलों में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता , नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार की राज्य निदेशक हनी‌ सिन्हा ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार डॉ रणजीत कुमार सिंह उपस्थित हुए.

विशिष्ट अतिथि सह निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ कुमार वरुण, साहित्यकार डॉ कुमार विमलेंदु सिंह, अधिवक्ता आलोक आनंद उपस्थित थे.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं को अपने गौरव अतीत को याद करते हुए देश की पूंजी बने और ऐसे प्रयास कर उपलब्धि प्राप्त करें की राष्ट्र निर्माण में आपका योगदान सदैव बना रहे, लड़कियों को बराबर अवसर प्राप्त हो, जिस क्षेत्र में रुचि हो उसमे ऊंचाइयां उपलब्ध करने का प्रयास करें.

मंच संचालन नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार राज्य कार्यालय के अशोक कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में प्रथम रिया गांगुली जिला पूर्णिया, द्वितीय विकाश कुमार मिश्रा जिला सहरसा एवं तृतीय विजेता प्रांजली राज जिला पटना को पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं क्रमशः पुरस्कार राशि का चेक ₹25000/-, ₹10000/- , ₹5000/- का इनाम भी दिया गया.
कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रोशन करने के संकल्प के साथ आगे के कार्यक्रम की तैयारी करने की बात कही. राज्य निदेशक हनी‌ सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन कर विधिवत कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा करी. मौके पर सीतामढ़ी के जिला युवा अधिकारी अभिषेक गौतम, पटना के जिला युवा अधिकारी पामिर सिंह, राज्य कार्यालय के शिवजी राम, श्री पवन कुमार सौरभ, पवन कुमार सौरभ आदि सहयोगी उपस्थित थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़