पाटलिपुत्र हिंदी साहित्य सम्मेलन की ओर से चतुर्थ स्थापना दिवस पर सर्व भाषा कवि सम्मेलन एवं बिहार गोल्ड स्टार सम्मान समारोह का आयोजन

Chhapra Desk – पटना के कंकड़बाग कॉलोनी स्थित आरके स्पोकेन सभागार में पाटलिपुत्र हिंदी साहित्य सम्मेलन की ओर से चतुर्थ स्थापना दिवस पर सर्व भाषा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बिहार के कई ओजस्वी युवा कवि ने भाग लिया. जिसमें विनोद पंडित ,अशोक कुमार, सोनाली कुमारी, उर्वशी कुमारी, रेखा कुमारी, आयुष कुमार,राहुल कुमार, ऋषभ राठौड़,राभया राठौर ,बादल, कुंदन कुमार, आकांक्षा ,अनीता पांडे,रोशनी कुमारी कवियों ने अपनी कविताओं से दर्शकों का मंत्र मुक्त कर दिय. जैसा कि मालूम है पाटलिपुत्र हिंदी साहित्य सम्मेलन की स्थापना 2018 में कई साहित्यकार और पत्रकारों ने विश्वमोहन चौधरी “संत ” के नेतृत्व में स्थापना किया था जो कई आयोजनों को जनमानस को दिखा करके लोगों को यह एहसास करा दिया कि पाटलिपुत्र हिंदी साहित्य सम्मेलन किसी से कम नहीं है.

साहित्यकारों को मान और सम्मान देने के लिए हमेशा से यह सम्मेलन तत्पर रहती हैं. आज उसी का चौथा स्थापना काफी धूमधाम से मनाया गया जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया जैसा कि मंत्री महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज साहित्यकार और पत्रकारों की सम्मान करते रहे तो स्वच्छ एवं संस्कृति पूर्ण समाज का निर्माण होगा. जैसा कि मंत्री जी ने कहा कि देश कि आज जो व्यवस्था है हम सभी यदि सही दृष्टिकोण या मार्गदर्शन से नहीं चलेंगे तो हमारा स्वस्थ समाज का निर्माण नहीं हो सकता है. हमें अपने समाज अपने जिला और अपने प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए सही दृष्टि से अपने युवाओं को प्रेरित करना होगा। उन्हें रचनात्मक और सृजनात्मक कार्यों में लगाना होगा,तभी हमारा स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है.

जैसा कि हम जानते हैं कि हमारे युवा पीढ़ी आज गलत राह की ओर बढ़ रहे हैं इन सब से बचने के लिए उन्हें लेखन कला, संगीत कला, साहित्य कला के प्रति रुचि बढ़ानी होगी,तभी हमारा देश के हमारे युवा अच्छा कर सकेंगे. मुख्य अतिथि के तौर पर हमारे बीच पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर थे. जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की पाटलिपुत्र हिंदी साहित्य सम्मेलन विगत 4 वर्षों में जो अपने कार्यक्रमों को लेकर के सुर्खियों में आए हैं और अच्छा कार्य किया है. साहित्यकारों को युवाओं को या कलाकारों को सम्मेलन सम्मानित करती रही है, और कर रही है बड़ा ही प्रशंसनीय है.

उन्होंने आगे कहा कि हम इसके नेतृत्व करने वाले संस्थापक अध्यक्ष संत जी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों में हम लोग जैसे लोगों को बराबर बुलाते रहते हैं अच्छा लगता है क्योंकि हिंदी साहित्य की सेवा बहुत ही जरूरी है. इस अवसर पर कई व्यक्तियों को बिहार गोल्ड स्टार अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया जिसमें नवादा विधि महाविद्यालय के प्रोफेसर अनीश पंकज लोक गायन में रीता सिंह गायन विधा में अनीता पांडे वाणिज्य शिक्षा मेंआर कृत, कंप्यूटर शिक्षा में दीपक पांडे को प्रतीक राज को बिहार गोल्ड स्टार अवार्ड से नवाजा गया, सम्मान स्वरूप उन्हें एक प्रतीक चिन्ह सम्मान पत्र एवं अंगवस्त्रम अतिथियों के हाथों दिया गया. आरंभ में कार्यक्रम का स्वागत भाषण आकाश कुमार ने किया और पूर्ण रूप से इस कार्यक्रम के सहयोगी व कार्यक्रम संयोजक इवेंट मैनेजर नीरज सिन्हा और पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन संस्थापक अध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी संत ने किया.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़