प्रेमिका के घर वालों को फंसाने की नीयत से मुन्ना ने ₹5000 का ब्लड खरीद कर रची थी अपनी हत्या की साजिश

Chhapra Desk – प्रेमिका की शादी कहीं अन्यत्र तय किए जाने के बाद मुन्ना साह बदले की आग में जल रहा था. जिसके कारण उसने उसके घरवालों को फंसाने की नीयत से ₹5000 का ब्लड खरीद कर अपनी ही हत्या की साजिश रच डाली थी. लेकिन सारण पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में उसके मंसूबों को विफल करते हुए उसे दरियापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि तब तक उसकी प्रेमिका के घर वाले हाजत में बंद थे, लेकिन उन्होंने जैसे ही उसे जीवित देखा उनके चेहरे खिल उठे थे. मामला सारण जिले मशरक थाना क्षेत्र के अरना बलुआ टोला गांव का है. इस मामले का उद्घाटन करते हुए सारणी श्री संतोष कुमार ने बताया कि मुन्ना साह अपने एक साथी मनु कुमार सहनी के साथ मिलकर छपरा के एक निजी नर्सिंग होम से ₹5000 का दो बोतल ब्लड खरीदा था और टुनटुन साह के घर से प्रवेश करते हुए प्रेमिका की घर से उसके कपड़े उठा लिए थे. जिसके बाद टुनटुन साह के बंद मकान में चौकी पर ब्लड गिरा कर खंती में भी ब्लड लगा दिया गया था.

जिसके बाद खून को उसके घर से बाहर रास्ते में भी गिरा दिया गया था. ताकि यह घटना पूरी तरह हत्या का लगे. बताते चलें कि बीते 15 जनवरी की रात्रि से मशरक थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गांव निवासी मेघन साह का 22 वर्षीय पुत्र मुन्ना साह अचानक गायब हो गया था. वही 16 जनवरी की सुबह उसके घर के समीप टुनटुन साह के घर के बाहर एवं घर के अंदर काफी ब्लड पाया गया था. जिसके बाद उसकी हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों के द्वारा पड़ोसी के ऊपर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद इस मामलेे में मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा जांच पड़ताल कर रहे थे. परिजनों के कहने पर उसे मृत समझ शव की तलाश में मशरक के सीमावर्ती थाना के अलावे सीवान के बसन्तपुर एवं गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गांव चंवर और नदी के किनारे पुलिस छानबीन कर रही थी. वही डॉग स्क्वायड से जांच पड़ताल के बाद फॉरेंसिक लैब की टीम भी मशरक पहुंचकर घटनास्थल से ब्लड के नमूनों को संग्रह किया था. जिसका रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

इसी बीच सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार के निर्देश पर पुलिस ने मोबाइल ट्रैक किया फिर दरियापुर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने युवक को दबोच लिया.जिसके बाद डीएसपी मढौरा इंद्रजीत बैठा एवं प्रभारी थानाध्यक्ष मशरक राजेश कुमार रंजन ने युवक को दरियापुर से मशरक लाकर पूछताछ शुरू की. यह देख थाना में रखे गए प्रेमिका के साथ परिजनों के चेहरे पर चमक आ गई. बता दें कि इस मामलेे में पहले से हिरासत में एक शिक्षिका सहित पांचो लोग शुरू से ही अपने को निर्दोष बता रहे थे. लेकिन पुलिस की हिरासत में मौजूद प्रेमिका इन लोगो पर ही लगातार अपने प्रेमी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा रही थी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़