Chhapra Desk – एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आई है, जहां सीजीएम के गाड़ी से ठोकर लगकर एक व्यक्ति कि मौत हो गई है. घटना मोतीहारी जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के NH में छगरहा गांव के समीप की है. जहां मोतिहारी – रक्सौल नेशनल हाइवे से गुजर रहे सीजीएम की गाड़ी के सामने छगरहा वृता टोला निवासी नथु दास आ गया तभी नेशनल हाइवे से जा रहे सीजीएम की वाहन से ठोक्कर लगा गई जिसमे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई.वही घटना कि जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीण ने सड़क पर उतर शव के साथ सड़क जाम कर रोना पीटना शुरू कर दिया.
इसी बीच मौके पर सुगौली पुलिस पहुची और पहले सीजेएम को सुरक्षित अपने गाड़ी में बिठा लिया।वही ग्रामीणों में इतना आगोस था कि
प्रशासन की पहल के बाबजूद लोग सड़क जाम नहीं हटा रहे थे फिर जिला के विभिन्न थानों को बुलाना पड़ा ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. कई घंटे जाम के बाद स्थानीय प्रशासन की पहल पर आक्रोशितों को समझा बुझा कर सड़क जाम तुड़वाया साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी सदर अस्ताल भेज दिया.