वायरल बीडीओ के आधार पर पुलिस ने दो अपराधियो को देसी पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार

Chhapra Desk- सारण जिले के अमनौर थाना पुलिस ने छापेमारी कर दो युवक को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों युवक अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही अभिमान गांव निवासी बताये जाते है.

एक युवक रंजीत साह का पुत्र बंटी कुमार साह उर्फ बड़का कलुआ तथा दूसरा युवक शिव प्रसाद शर्मा का पुत्र अक्षय कुमार शर्मा बताये जाते है. इस मामले में थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि हथियार लहराते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसपर पुलिस ने संज्ञान लिया और वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने युवक के घर से एक जिंदा कारतूस व देसी पिस्टल बरामद किया. अब पुलिस गिरफ्तार दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड तलाश कर रही है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़