सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहन राशि के रूप में 5 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे : जिला परिवहन अधिकारी

Gaya Desk – गया समारहाणलय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई है जिसमें सड़क सुरक्षा से संबंधित दुर्घटना, मुआवजा, दुर्घटनाओं को कम करने के उपाय, ब्लैक स्पॉट की मैपिंग, मुख्य सड़क एवं नेशनल हाईवे पर से साइनेजेज लगाने, दुर्घटना से मृत्यु एवं घायल होने पर मुआवजा, अच्छे मददगार (गुड सेमेरिटन) को प्रोत्साहन राशि तथा पुरस्कृत करने, सुरक्षित स्कूल वाहन का परिचालन, मोटर ट्रेनिंग स्कूल का संचालन, मुख्यमंत्री परिवहन योजना की समीक्षा और समिति के सदस्यों के सुझाव सहित अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर विचार विमर्श किया गया है.

गया जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा इस बैठक में बताया गया कि सड़क सुरक्षा समिति का यह इस वर्ष चौथा बैठक है। दुर्घटनाओं को कम करने हेतु और दुर्घटना मुआवजा से संबंधित उप समिति के गठन करने का निर्देश दिया गया है. दुर्घटना में मृत्यु/घायल को मुआवजा देने हेतु एमभीआई मोटर वाहन निरीक्षक संबंधित थाना प्रभारी एवं सड़क अभियंता के रिपोर्ट पर मुआवजा देने का प्रावधान है. इस कार्य हेतु कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया गया है. आज के बैठक में बताया गया कि वाहन दुर्घटना में मृत्यु होने पर 5 लाख तथा घायल को 50 हजार का मुआवजा बिहार वाहन दुर्घटना सहायता निधि से दिया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा इस बैठक में बताया गया कि दुर्घटना में मृत्यु से संबंधित सहायता राशि हेतु पोस्टमार्टम की रिपोर्ट तथा प्राथमिकी आवश्यक है. जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार वाहन दुर्घटना सहायता निधि हेतु जिले को 40 लाख रुपए उपलब्ध कराए गए हैं. आगे इस बैठक में बताया गया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले अच्छे मददगार गुड सिमरेटन को प्रोत्साहन राशि के रूप में 5 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे. जिले में 3 गुड सिमरेटन को शीघ्र ही प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र उपलब्ध कराया जाएगा.


इस बैठक में गया जिले में चार मोटर ट्रेनिंग स्कूल खुलेंगे।इस पर बताया गया कि जिले में कुल 64 एंबुलेंस कार्यरत हैं,जिसमें 42 सरकारी और 22 गैर सरकारी हैं. इस समिति के सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं। इन सुझावों पर कार्रवाई का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है. आज के बैठक में उप-विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अपर पुलिस अधीक्षक विधि व्यवस्था, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक बोधगया, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, जिला आपदा प्रभारी, नजारत उप समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

साभार – धीरज गुप्ता

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़