सारण : मशरक के बलिराम बाबा मठिया से हजारों की चोरी ; पुलिस ने एक को लिया हिरासत में

Chhapra Desk – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगौली पंचायत के घोघिया गांव स्थित बलिराम बाबा के मठ से चोरों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है. मौके पर थाना पुलिस में प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने दल बल के साथ पहुंच घटना का जायजा लिया. वही पुलिस ने मौके पर एक संदिग्ध को चोरी के मामले में हिरासत में ले कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है. बलिराम बाबा मठ के महंथ हरेंद्र दास ने बताया कि बीती रात में खाना खाकर सभी गेट को बंद कर अपने कमरे में बिस्तर पर सो गए. रविवार की सुबह जब उठे और पूजा-अर्चना करने के दौरान मठ के अंदर के कमरा को खोले तो देखा कि समान इधर उधर सब फेंका हुआ है. तब उन्होंने घोघिया गांव के ग्रामीणों की सूचना दी.

ग्रामीणों ने चोरी की सूचना पाकर मठ पर पहुंचना शुरू कर दिया. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दी गई. वही महंथ हरेंद्र दास ने ग्रामीणों संग थाना पहुंच आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. महंथ ने बताया कि पचास हजार नकद समेत आवश्यक सामान चोरी कर ली गई है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना सामने आई है. जिसमें एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. जल्द ही चोरी के कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़